देहरादून: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश आफत बन चुकी है। भारी बारिश के चलते हादसों की खबर सामने आ रही है। वहीं देहरादून में भी भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर आ गए। बंजारावाला क्षेत्र में रिस्पना नदी के उफान में एक कार बह गई। जिसमें सवार एक युवक की डूबने से मौत हो गई, जबकि एक अन्य को बचा लिया गया।
मौसम विभाग ने अगले 2 दिन उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रपयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर के लिए भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा अन्य पर्वतीय जिलों में भी बारिश का अनुमान है।साथ ही कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने होगी। की भी संम्भावना है।13 व 14 को भी कुमाऊं मंडल व गढ़वाल क्षेत्र के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।