देहरादून: उत्तराखंड में चुनाव जैसे जैसे करीब आ रहा है, वैसे वैसे चुनावी मौहोल गरमा रहा है। वही आज पूर्व सीएम हरीश रावत की पोस्ट के बाद कांग्रेस के भीतर हड़कंप जैसे हालात बने हुए हैं। इसी बीच उत्तराखंड क्रांति दल (UKD) के नेताओं की हरदा से मुलाकात के राजनीतिक हलकों में मायने निकाले जा रहे हैं।
बता दें कि पूर्व सीएम हरीश रावत ने फेसबुक पर आज एक पोस्ट के जरिए इशारों में कांग्रेस के उत्तराखंड प्रभारी देवेंद यादव की भूमिका पर सवाल उठाए। वही सलाहकार सुरेंद्र अग्रवाल ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में यादव के बीजेपी के इशारों पर काम करने का आरोप लगाया और हाइकमान से भी इस मामले का संज्ञान लेने की बात कही।
वही यूकेडी के अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी और पूर्व विधायक पुष्पोश त्रिपाठी अपने कुछ साथियों के साथ हरदा से उनके आवास पर मिलने पंहुचे। वहीं सवाल निकल रहे हैं कि क्या यूकेडी हरीश रावत से कुछ मसलों पर प्री इलेक्शन ही बात कर लेना चाहती है… फिलहाल हरीश रावत ने अपनी इंटरनेट पोस्ट में यूकेडी नेताओं से इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट ही बताया है।