देहरादून। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से फोन पर बात की और राज्य में हो रही भारी बारिश से बचाव की तैयारियों का अपडेट लिया।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को जो भी आवश्यकता पड़ेगी, केंद्र सरकार हर संभव मदद को तैयार है।
सीएम धामी ने केंद्रीय मंत्री शाह को बताया कि एहतियात के तौर पर चारधाम यात्रा के तीर्थ यात्रियों को यात्रा न करने की सलाह दी गई है। साथ ही जिला प्रशासन के जरिए नदी नालों के किनारे रहने वाले लोगों को भी अलर्ट भी किया गया है।