उत्तराखण्ड में स्पेशल टास्क फोर्स का एसएसपी अजय सिंह के नेतृत्व जलवा बरकरार है। प्रदेश के कई नामी बदमाशों समेत बाहुबलियों को धूल चटाने वाली STF ने बड़ी कारवाई की है। ताज़ा मामला उत्तरप्रदेश का है जहां हत्या व हत्या के प्रयास का मुल्जिम, दस हज़ार का ईनामी मोनू खान को उत्तराखंड STF ने उत्तर प्रदेश के इस्लाम नगर,जनपद बदायूं से पिस्टल सहित किया गिरफ्तार किया है।
देर रात चले अभियान में एस.ओ.जी. बदायूं और उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स की कुमाऊं टीम रही शामिल रही। यह आरोपी जनपद उधमसिंहनगर से हत्या के प्रयास के बाद से एक मुकदमे में फरार था। गौर तलब है कि उत्तराखंड STF इन दिनों लगातार अपराधियों के ख़िलाफ़ काम कर रही है।
बड़े बदमाशों की ज़िम्मेदारी भी STF
गौर तलब है कि उत्तराखंड के 25 हज़ार से अधिक वाले इनामी बदमाशों को भी पकड़ने का ज़िम्मा एसएसपी STF अजय सिंह को दिया गया है। DGP अशोक कुमार ने बताया कि उत्तराखण्ड शासन द्वारा पुरस्कार राशि पुनरीक्षण के फलस्वरूप 25 हजार रूपए व उससे अधिक के इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष टास्क STF उत्तराखण्ड के सुपुर्द किया गया है।