देहरादून: उत्तराखंड में बीते रोज ओमिक्रोन संक्रमित चारों मरीजों की अरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आई है। सभी व्यक्ति पूर्णत: स्वस्थ्य हैं। इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव डा पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि 12 दिसंबर को स्काटलैंड से आई 23 वर्षीय युवती की कोविड रिपोर्ट ओमिक्रोन वेरिएंट के लिए पाजिटिव पाई गई थी। इसके बाद युवती को 14 दिनों के लिए आइसोलेट कर दिया गया था। युवती के ठीक होने पर पुन: आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं युवती के माता-पिता भी पूर्णत स्वस्थ हो चुके हैं।
स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि यमन से वापस आया हुआ हरिद्वार का एक मरीज तथा देहरादून में दुबई से लौटे परिवार के संपर्क में आए ओमिक्रोन पाजिटिव दंपती की आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आ गई है। इस प्रकार यह तीनों पूर्णत: स्वस्थ्य हैं।