प्रदेश में उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी UTU से सम्बंध एक दर्जन से ज़्यादा बीटेक छात्रों ने कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए, फ़ाइनल ईयर के एग्जाम ऑनलाइन कराने की मांग की है. अपने इसी माँग को लेकर बीटेक छात्रों ने UTU में जमकर हंगामा शुरू कर दिया है. फ़िलहाल UTU कैंपस में बबाल जारी है.
छात्रों की मांग है कि उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी से सभी कॉलेजों में ऑफ़लाइन परीक्षा के बजाए ऑनलाइन परीक्षा के आयोजित करे. गुरुवार दोपहर से ही प्रेमनगर स्थित यूनिवर्सिटी के कैंपस में सैकड़ों की तादात में छात्र कुलपति से इस बाबत आदेश जारी करने की मांग कर रहे हैं फिलहाल छात्रों की मुलाकात वीसी से नहीं हो पाई है. छात्रों का कहना है कि जब यूनिवर्सिटी कॉलेजों में ऑनलाइन क्लास संचालित करवा सकती है तो फिर ऑनलाइन परीक्षा कराने में क्या दिक्कत है.