पुणे: संसद के शीतकालीन सत्र का हवाला देकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी तीसरी बार भी पुणे कोर्ट में नहीं पेश हुए हैं। दरअसल वीर सावरकर के परिजनों ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया है, इस मामले में उन्हें आज पुणे कोर्ट में पेश होना था। जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी को 10 जनवरी को अगली तारीख पेश होने का निर्देश दिया गया है।
सावरकर मानहानि मामले पर अधिवक्ता संग्राम कोल्हटकर ने कहा, ‘यह लगातार तीसरी तारीख है। आज की तारीख से पहले कोर्ट ने राहुल गांधी को कोर्ट में पेश होने के लिए समन जारी किया था, आज भी राहुल गांधी कोर्ट में पेश नहीं हुए। उनकी ओर से उनके वकील पेश हुए और उन्होंने अपना ‘वकालतनामा’ दाखिल कर छूट की प्रार्थना की। राहुल गांधी की स्थिति को देखते हुए कोर्ट ने उन्हें अस्थायी तौर पर छूट दी है। अगर वे अगली तारीख यानी 10 जनवरी को पेश नहीं होते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वहीं इस मामले पर विनायक दामोदर सावरकर के पोते सात्यकि सावरकर ने कहा, 18 नवंबर को कोर्ट ने राहुल गांधी को आज की सुनवाई के लिए कोर्ट में पेश होने के लिए समन जारी किया था, लेकिन संसद के शीतकालीन सत्र के कारण वे कोर्ट में पेश नहीं हो सके। मार्च 2023 में राहुल गांधी ने सावरकर को बदनाम करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा, ‘विनायक सावरकर पर ऐसी बातें कहने का आरोप लगाया गया है जो उनके जीवन में कभी नहीं हुईं, हमने इस मानहानि को बहुत गंभीरता से लिया है और सावरकर के सभी अनुयायी हमारे साथ हैं।’ बता दें कि वीर सावरकर के पोते सात्यकि सावरकर ने राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है कि, जिसमें दावा किया गया था कि राहुल गांधी ने मार्च 2023 में लंदन में अपने भाषण में यह आरोप लगाया था कि सावरकर ने अपनी किताब में लिखा था कि उन्होंने और उनके कुछ साथियों ने एक मुस्लिम व्यक्ति की पिटाई की थी और सावरकर ने इसे लेकर खुशी महसूस की थी। सात्यकि सावरकर के अनुसार, यह बात सावरकर की किताब में नहीं है और यह गलत आरोप है।
सावरकर अपमानजनक टिप्पणी मामला: तीसरी बार कोर्ट के सामने पेश नहीं हुए राहुल गांधी, 10 जनवरी को अगली सुनवाई
Latest Articles
भारत के पहले मानव अंतरिक्ष मिशन की दिशा में बड़ी उपलब्धि, गगनयान की उड़ान...
बेंगलुरु। इसरो ने गगनयान मिशन के लिए सर्विस माड्यूल प्रोपल्शन सिस्टम को सफलतापूर्वक विकसित कर लिया है। इस सिस्टम का 350 सेकेंड तक हॉट...
एक राष्ट्र, एक चुनाव पर 30 जुलाई को हो सकती है JPC की अगली...
नई दिल्ली। 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की अगली बैठक 30 जुलाई को होने की संभावना है। समिति के...
स्वियातेक पहली बार बनीं विंबलडन चैंपियन, एक भी गेम नहीं जीत सकीं अमांडा; 114...
लंदन: स्वियातेक ने फाइनल में अमांडा एनिसिमोवा को एकतरफा अंदाज में लगातार सेटों में 6-0, 6-0 से हराया। अमांडा का प्रदर्शन इतना निराशाजनक रहा...
सरकार देवभूमि के देवत्व को अक्षुण्ण रखने को प्रतिबद्धः सीएम धामी
देहरादून। राजकीय सेवाओं के चयन में पारदर्शिता एवं विश्वसनीयता पर बात करते हुए एवं राज्य के युवाओं का आह्वान करते हुए सीएम धामी ने...
राष्ट्रीय खेलों के बाद उत्तराखंड में खेलों की नई उड़ान, सीएम धामी ने दिए...
देहरादून। उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों की अभूतपूर्व सफलता के बाद अब राज्य सरकार खेलों को लेकर नई दृष्टि और रणनीति के साथ...