देहरादून: विधानसभा चुनाव आते ही उत्तराखंड में विभिन्न राजनीतिक दलों में दल-बदल का दौर चल पड़ा है। इस दल-बदल के दौर से सबसे ज्यादा नुकसान भाजपा को उठाना पड़ रहा है। ये खबर हमने आपको पाँच दिन पहले ही बता दी थी कि कांग्रेस में एक और बड़ी जॉइनिंग होने जा रही है, नरेंद्र नगर से बीजेपी के नेता और मजबूत प्रत्याशी ओम गोपाल रावत कांग्रेस में शामिल हो होने जा रहे हैं।
नरेंद्र नगर से ओम गोपाल रावत भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए।#omGopalrawat #Narendranagar pic.twitter.com/46kIrcPe6A
— Postmanindia (@postmanindia) January 26, 2022
वहीं आज गणेश गोदियाल ने ओम् गोपाल को कांग्रेस भवन में विधिवत पार्टी में शामिल किया। अब ओम गोपाल कांग्रेस की तरफ़ से नरेंद्रनगर में चुनाव लड़ेंगे, इससे पूर्व उन्होंने हरीश रावत से दिल्ली में मुलाकात की थी। आपको बता दें 2017 के चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़ने के बावजूद 20000 के लगभग वोट पाए थे। वहीं दूसरी ओर टिहरी से किशोर उपाध्याय की भाजपा में शामिल होने की चर्चा ज़ोर पर है। बताया जा रहा है कि किशोर कल भाजपा का दामन थाम सकते हैं।