नई दिल्ली। लगातार बढ़ रही गर्मी के बीच दिल्ली लू की चपेट में आ गई है। यलो अलर्ट के बीच सोमवार को दिनभर तेज धूप से लोग बेहाल रहे। दिन का ही नहीं, सुबह का तापमान भी इस सीजन का सर्वाधिक रहा। आलम यह हो चला है कि बिना एसी कहीं राहत नहीं मिल रही। न घर-दफ्तर में और न ही वाहन में। अप्रैल में लू चलने के हालात 15 साल (वर्ष 2011 से 2025) में दूसरी बार बने हैं। इससे पहले 2022 में लगातार चार दिन लू वाली स्थिति रही थी। माैसम विभाग की मानें तो अभी अगले दो दिन और ‘लू’ का सितम बना रहेगा। इसके बाद तापमान में आंशिक गिरावट आने का पूर्वानुमान है। सोमवार को सुबह से ही मौसम में खासी गर्मी का एहसास हो रहा था। धूप भी सुबह ही निकल गई थी, जो दिन चढ़ने के साथ साथ और तीखी होती गई। आठ से 14 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बीच बीच में चली गर्म हवा ने भी हालत खराब की। इसी स्थिति के बीच तापमान में भी वृद्धि देखी गई।
सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 5.1 डिग्री अधिक 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इस सीजन में पहली बार अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार हुआ है। रिज और आयानगर में तो यह 41 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री अधिक 20.2 डिग्री दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान भी इस सीजन में पहली बार 20 से ऊपर गया है। पीतमपुरा में यह 24.3 डिग्री तक पहुंच गया। हवा में नमी का स्तर 80 से 24 प्रतिशत रहा। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मंगलवार को भी दिन भर आसमान साफ रहेगा। ज्यादातर जगहों पर लू चलने वाली स्थिति बनी रहेगी। अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 41 और 22 डिग्री रहने की संभावना है।
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अप्रैल में ही इस साल इतनी अधिक गर्मी पड़ने की वजह जलवायु परिवर्तन एवं ग्लोबल वार्मिंग का असर तो है ही। पश्चिमी विक्षोभों का अभाव भी है। मार्च में 90 प्रतिशत तक कम वर्षा दर्ज हुई तो अप्रैल में अभी तक एक बूंद भी नहीं बरसी है। इस पर भी हवा की दिशा अब दक्षिणी पूर्वी हो गई है। राजस्थान की ओर से आ रही गर्म हवाएं और ज्यादा गर्मी बढ़ा रही हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक जब अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर और सामान्य से साढ़े चार से साढ़े छह डिग्री सेल्सियस ऊपर रहता है तो ऐसी स्थिति को लू की स्थिति माना जाता है। मंगलवार और बुधवार को भी अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहने के आसार हैं। दिल्ली की वायु गुणवत्ता फिलहाल खराब ही चल रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक सोमवार को दिल्ली का एक्यूआई 261 यानी खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। एक दिन पहले रविवार को यह 209 रहा था। यानी 24 घंटे के भीतर इसमें 52 अंकों की वृद्धि हुई है। हाल फिलहाल एक्यूआई इसी श्रेणी में बने रहने की संभावना है। एनसीआर के शहरों में भी यह मध्यम से खराब श्रेणी में ही चल रहा है।
गर्मी ने बीते 15 साल में दूसरी बार बनाया रिकॉर्ड, अप्रैल में ‘लू’ ने मचाया तांडव
Latest Articles
ग्राफिक एरा हॉस्पिटल को लीडरशिप एक्सीलेंस अवॉर्ड्स
देहरादून। चिकित्सा क्षेत्र में कई नये कीर्तिमान बनाने वाले ग्राफिक एरा हॉस्पिटल अब दूर दूर तक अपनी चमक बिखेरने लगा है। लीडरशिप एक्सीलेंस अवार्ड...
अमेरिकी टैरिफ विवाद के बीच जापान रवाना हुए पीएम मोदी, कहा- रणनीतिक और वैश्विक...
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को जापान और चीन के पांच दिवसीय दौरे रवाना हो गए। पीएम मोदी के दौरे का मुख्य...
भारत और कनाडा ने नियुक्त किए उच्चायुक्त, दिनेश पटनायक व क्रिस्टोफर कूटर पर बड़ी...
नई दिल्ली। भारत सरकार ने वरिष्ठ राजनयिक दिनेश के. पटनायक को कनाडा में भारत का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया है। वे 1990 बैच के...
हिमाचल में बनीं संक्रमण, बुखार और बीपी समेत 54 दवाओं के सैंपल फेल; बाजार...
सोलन: सोलन/बद्दी में बनीं 54 दवाओं समेत देशभर की 143 दवाइयों के सैंपल फेल हो गए हैं। जुलाई माह के अगस्त में आए ड्रग...
‘RSS नहीं बताएगा कि ट्रंप से कैसे निपटे सरकार’, अमेरिकी टैरिफ पर भागवत की...
नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने गुरुवार को कहा कि संघ सरकार को यह नहीं बताएगा कि उसे अमेरिका के...