चंपावत: सच ही कहा गया है मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती। कुछ ऐसा ही कर दिखाया उत्तराखंड के सूरज ने। चंपावत जिले के लोहाघाट निवासी सूरज सिंह मेहरा भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग लेफ्टिनेंट के पद पर पहुंच गए हैं। 2019 में आइएएफ हैदराबाद से कमीशन प्राप्त सूरज मध्यम वर्गीय परिवार से तालुक रखते हैं। सूरज को बचपन से ही वायु सेना आकर्षित करती रही है। वर्तमान में वायुसेना स्टेशन फलोदी राजस्थान में तैनात सूरज की शुक्रवार को पदोन्नति हो गई। सूरज ट्रेनिंग के बाद भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान उड़ा सकेंगे।
मूलरूप से थुवा माहरा निवासी सूरज के पिता अर्जुन सिंह मेहरा भारतीय सेना से सेवानिवृत्त सुबेदार हैं और मां रजनी मेहरा गृहिणी हैं। सूरज ने अपनी प्राथमिक शिक्षा डीएवी पब्लिक स्कूल लोहाघाट से प्राप्त की तथा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की शिक्षा सैनिक स्कूल बालाचड़ी (गुजरात) से प्राप्त की इंटरमीडिएट के उपरांत ही सूरज का चयन राष्ट्रीय रक्षा अकादमी पुणे में हो गया था। सूरज ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है, जिन्होंने इस कठिन राह में उनका हमेशा मार्गदर्शन किया।