देहरादून: शनिवार को उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ देहरादून की आम सभा का आयोजन हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज में किया जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संजय बिजल्वाण के द्वारा की गई तथा सभा का संचालन जिला मंत्री अनिल नौटियाल ने किया।
बैठक में निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा हुई…
संगठन की सदस्यता एवं संगठन की स्थिति में विचार।
तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण पर चर्चा,
शासन / विभाग द्वारा सहायता प्राप्त विद्यालयों के साथ हो रहे भेदभाव पर चर्चा बैठक में वक्ताओं ने कहा कि बार-बार सरकार से वार्ता के पश्चात भी वेतन का भुगतान समय पर नहीं हो पाता है इस पर सभी सदस्यों द्वारा रोष प्रकट किया गया।
इस अवसर पर नव नियुक्त शिक्षकों द्वारा भी संगठन की सदस्यता ग्रहण की गई। तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण के संबंध में संयुक्त मंत्री अंबिका प्रसाद जिला एवं योगेश मिश्र द्वारा विचार व्यक्त किए गए तदर्थ की सेवाओं को भी चयन व प्रोन्नत वेतनमान में जोड़ने के संबंध में नीरज वर्मा एवं कमलेश गुप्ता द्वारा सदन को संबोधित किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यपाल सिंह नेगी एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जे पी बहुगुणा द्वारा शिक्षक हितों के लिए संगठित रहने का आह्वान किया। इस अवसर पर जिला सरंक्षक राजेश चंद्र शर्मा, दिनेश डोबरियाल, राकेश डबराल , विकास त्यागी अनीता नेगी, ए के चौहान, के बी पांडे, कमलेश्वर, विजय पाल, राजेंद्र रावत, नरेश टम्टा मनमोहन मठपाल कुलदीप जोशी अरविंद सैनी नरेश कोटनाला विजय भट्ट आरडी सिंह चेतन चौहान आदि उपस्थित रहे अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ वीरेंद्र सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया आज सदन में महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित हुए जो निम्नलिखित हैं।
सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया है कि संगठन का 4जुलाई 2017को रजिस्ट्रेशन समाप्त होने के बाद इस वर्तमान प्रांतीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का कोई विवरण नहीं है तथा उक्त तिथि से रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण भी नहीं किया गया है और प्रांतीय कार्यकारिणी निष्क्रिय होने के कारण आगामी प्रांतीय चुनाव एवं सदस्यता हेतु सभी जनपदों के जिला अध्यक्ष एवं जिला मंत्रियों के समूह का एक संयोजक गठन का गठन किया जाए तथा संयोजक मंडल चुनाव से पूर्व संगठन के नवीनीकरण की कार्यवाही प्रारंभ करते हुए निष्पक्ष रुप से चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ करें।
सर्वसम्मति से यह भी तय किया गया कि यदि प्रांतीय कार्यकारिणी उपरोक्त प्रस्ताव का 29 मई से पूर्व निर्णय नहीं लेती है तो देहरादून जनपद के समस्त शिक्षक अपनी सदस्यता प्रांतीय कार्यकारिणी में जमा नही कराएंगे और जिला अग्रिम निर्णय हेतु स्वतंत्र है।