23.2 C
Dehradun
Thursday, July 10, 2025

मुख्यमंत्री ने फ्लीट रोककर दिया फायर ब्रिगेड को रास्ता

प्रयागराज: महाकुंभ नगर में आग की घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काफी गंभीर और संवेदनशील दिखे। घटना स्थल पर फायर ब्रिगेड की रवानगी के दौरान मुख्यमंत्री की फ्लीट भी वहां पहुंच गई। मुख्यमंत्री ने तत्काल फ्लीट रोकवाकर फायर ब्रिगेड को पहले निकलने दिया। मुख्यमंत्री की इस संवेदनशीलता का असर भी दिखा है और जल्द आग पर काबू पा लिया गया।आग लगने की सूचना के बाद मुख्यमंत्री घटना स्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अफसरों को आवश्यक निर्देश भी दिए। वहां से निकलने के बाद भी मुख्यमंत्री पल-पल की जानकारी लेते रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फोन करके मुख्यमंत्री से घटना की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को घटनास्थल की स्थिति और राहत कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमों द्वारा समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि आग से कोई भी हताहत नहीं हुआ है। वहीं एडीजी भानु भास्कर ने कहा कि आग की सूचना लगभग चार बजे मिली। सूचना मिलते ही प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की। कुछ टेंट में आग लगी थी, जिसे तुरंत बुझा लिया गया।
आग पर नियंत्रण पाने के लिए आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया गया। डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने बताया कि जैसे ही महाकुंभ क्षेत्र के गीताप्रेस में आग लगने की सूचना मिली, वैसे ही प्रशासन की टीम अलर्ट हो गई। अग्निशमन, पुलिस और प्रशासन की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई। गीताप्रेस के साथ प्रयागवाल के भी टेंट में आग लगने की सूचना मिली थी, जिस पर समय रहते काबू कर लिया गया।
शाासन की मीडिया टीम की ओर से प्रत्यदर्शियों के हवाले से अजग-गजब दावे किए गए हैं। विज्ञप्ति के अनुसार एक प्रत्यक्षदर्शी श्रद्धालु ने बताया कि शाम 4:25 बजे ऊपर से ट्रेन गुजरी है उसके बाद से यह जानकारी नहीं कि आग कैसे लगी। इसके बाद 4:30 बजे आग की लपटें दिखाई देने लगीं। प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से बताया गया है कि तीन से चार मिनट के अंदर प्रशासन और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और 10 मिनट में ही आग पर काबू पा लिया गया। चारों ओर से घटनास्थल को घेर लिया गया और देखते ही देखते स्थिति नियंत्रण में आ गई। अगर प्रशासन इतना शीघ्र रिएक्शन ना करता तो हादसा बहुत बड़ा हो सकता था। इसके विपरीत एडीजी का ही कहना है कि आग करीब चार बजे लगी।

spot_img

Related Articles

spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles

कैंचीधाम मंदिर ट्रस्ट ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में प्रदान की गयी 2.5 करोड़...

0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैंची धाम मन्दिर ट्रस्ट द्वारा प्रदेश में आपदा पीड़ित परिवारों को मदद के लिये मुख्यमंत्री राहत कोष में...

स्वच्छ ऊर्जा सहयोग को मजबूत करने भारत पहुंचा 30 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल

0
देहरादून। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग को नई दिशा देने के उद्देश्य से ऑस्ट्रेलिया का 30 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल 7...

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लांच किया ऑपरेशन कालनेमि, अब नहीं होगा सनातन की...

0
देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड में सनातन धर्म की आड़ में लोगों को ठगने और उनकी भावनाओं से खिलवाड़ करने वाले छद्म भेषधारियों के खिलाफ ऑपरेशन...

परिवहन विभाग ने इलेक्ट्रिक वाहन मैन्युफैक्चरिंग एंड परचेजिंग पॉलिसी का ड्राफ्ट प्रस्तुत किया

0
देहरादून। मुख्य सचिव आनंद बर्धन की अध्यक्षता में सचिवालय सभागार में परिवहन विभाग और संबंधित अधिकारियों द्वारा उत्तराखंड की इलेक्ट्रिक वाहन (मैन्युफैक्चरिंग एंड परचेजिंग)...

सीएम ने ग्राउंडिंग सेरेमनी के सफल आयोजन के लिए तैयारियां समयबद्ध रूप से पूर्ण...

0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में उच्च स्तरीय बैठक के दौरान अधिकारियों को रुद्रपुर में प्रस्तावित 1 लाख करोड़...