उत्तराखंड में वन अग्नि की घटनाएँ लगातार बढ़ती जा रही हैं.. राज्य सरकार हर स्तर पर वन अग्नि से निपटने के लिए सभी प्रयास में जुट गई है. इधर प्रदेश में बिगड़ते हालातों के हालातों को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत में केंद्र सरकार से दो हेलीकॉप्टर की मांग की है, इस संबंध में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की है, जिसमे उन्होंने केन्द्रीय गृह मंत्री से जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए हेलीकॉप्टर और एनडीआरएफ के सहयोग का अनुरोध किया है
इधर बेकाबू होती जंगलों की आग को रोकने के लिए राज्य सरकार की उच्च स्तरीय बैठक बुलाकर चर्चा की. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्य सचिव सचिव डीजीपी, प्रमुख वन संरक्षक समेत सभी जिलों के जिला अधिकारी की बैठक ली गई. प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी ने बताया कि प्रदेश में चिंताजनक स्थिति बनी है वनों में आग लगने की घटनाओं 24 घंटों में 40 घटनाएं सामने आई हैं जिनमें 62 हेक्टेयर नुक़सान हुआ है. अब तक 1200 हेक्टेयर से ज्यादा वन भूमि ख़ाक हो चुकी है. प्रमुख वन संरक्षक ने बताया कि सभी 1 अधिकारियों के छुट्टी पर रोक लगा दी गई है.
ये भी पढ़ें: प्रदेश के सभी मीडियाकर्मियों को लगेगी कोविड वैक्सीनैशन, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश