उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ चुके है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री पूरी तरीके से स्वस्थ हैं मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के हेल्थ अपडेट के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने बताया कि मुख्यमंत्री पूरी तरीके से स्वास्थ्य हैं और उनका आइसोलेशन पीरियड में पूरा हो गया है कल से वे सामान्य तरीके से अपने कामकाज कर सकेंगे .
वही मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़े सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कल सल्ट विधानसभा में चल रहे उपचुनाव में शामिल हो सकते हैं. तीरथ सिंह रावत सुबह सल्ट के लिए रवाना होंगे जबकि वह देर शाम देहरादून लौटेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री का हरिद्वार द्वारा भी प्रस्तावित है गौरतलब है कि बीते 22 मार्च को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कोरोना संक्रमित पाए गए थे इसके बाद से वे आइसोलेशन में चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में जंगलों की आग बेक़ाबू, अब सेना के हेलीकॉप्टर की ली जाएगी मदद