29.5 C
Dehradun
Monday, July 14, 2025

एक देश-एक चुनाव को लेकर गठित उच्च स्तरीय कमेटी ने राष्ट्रपति को सौंपी रिपोर्ट

नई दिल्ली। एक देश-एक चुनाव को लेकर गठित पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द की अगुवाई वाली उच्च स्तरीय कमेटी ने देश में लोकसभा, विधानसभा, नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों को एक साथ करने की सिफारिश की है। कमेटी ने गठन के 191 दिनों के भीतर देश में चुनावों को एक साथ कराए जाने को लेकर दी गई अपनी सिफारिश में इसे दो चरणों में पूरा करने का सुझाव किया है। जबकि दूसरे चरण में लोकसभा और विधानसभा चुनावों के सौ दिनों के भीतर ही नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव कराने का प्रस्ताव दिया है। कोविन्द ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत कमेटी के सभी सदस्यों के साथ जाकर 18,626 पृष्ठों की अपनी विस्तृत रिपोर्ट गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को सौंप दी है। कमेटी ने इसके साथ ही त्रिशंकु सदन, अविश्वास प्रस्ताव या फिर ऐसी किसी स्थिति में नए सदन के गठन के लिए नए सिरे से चुनाव कराने की तो सिफारिश की है, लेकिन ऐसी स्थिति में नई लोकसभा का कार्यकाल बची अवधि के लिए ही होगा। यानी चुनाव के बाद गठित सरकार यदि एक साल के बाद किसी कारण से गिर जाए और दूसरा कोई दल सरकार बनाने की स्थिति में नहीं है, तो नए सिरे से चुनाव हो सकते हैं। लेकिन इस दौरान नए सदन का गठन बाकी बचे चार सालों के लिए ही होगा।
मौजूदा व्यवस्था में बीच में चुनाव की नौबत आने के बाद फिर सदन का कार्यकाल पांच वर्षों का हो जाता है। इसके चलते ही आजादी के बाद लोकसभा और विधानसभाओं के साथ शुरू हुए चुनाव आज अलग- अलग सालों में हो रहे है। कमेटी ने लोकसभा की तरह विधानसभाओं के गठन को लेकर भी अपनी सिफारिश की दी है, जिसमें त्रिशंकु या फिर अविश्वास प्रस्ताव जैसी स्थिति में नए चुनाव हो सकते हैं, लेकिन नई विधानसभा का कार्यकाल यदि वह भंग नहीं होती है, तो लोकसभा के कार्यकाल के अंत तक जारी रहेगी। कमेटी ने इसके लिए संविधान के अनुच्छेद 83 ( संसद की अवधि) और अनुच्छेद 171 ( राज्य विधानसभा की अवधि) में जरूरी संशोधनों की भी सिफारिश की है। कमेटी ने इसके साथ ही मतदाताओं की पहचान के लिए देश में एक वोटर लिस्ट बनाने की भी सिफारिश की है। इसके लिए संविधान के अनुच्छेद 325 में जरूरी संशोधन करने का कहा है। इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग व राज्य निर्वाचन आयोगों के परामर्श से एक मतदाता सूची और मतदाता फोटो पहचान पत्र तैयार किया जाए। कमेटी ने इसके लिए राज्यों के समर्थन की जरूरत बतायी है।
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द की अगुवाई वाली इस उच्च स्तरीय कमेटी में वैसे तो सात सदस्य थे, लेकिन अधीर रंजन के इस्तीफे के बाद कमेटी में छह सदस्य रह गए थे। इनमें गृह मंत्री अमित शाह, राज्यसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद, 15वें वित्त आयोग के पूर्व अध्यक्ष एन के सिंह, लोकसभा के पूर्व महासचिव डॉ सुभाष सी कश्यप, वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे, पूर्व मुख्य सतर्कता आयुक्त संजय कोठारी शामिल थे। वहीं, कमेटी में कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को विशेष आमंत्रित के रूप में शामिल किया गया था। कमेटी के सचिव डॉ नितेन चन्द्र थे। गौरतलब है कि इस कमेटी का गठन दो सितंबर 2023 को किया गया था। कोविन्द कमेटी ने एक देश-एक चुनाव के मुद्दे पर देश की 47 राजनीतिक दलों से परामर्श किया। जिसमें से 32 दलों ने लोकसभा, विधानसभा, नगरीय निकाय और पंचाचत चुनावों को एक साथ कराने का समर्थन किया। वहीं, विरोध करने वाले प्रमुख दलों में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, बसपा, माकपा, तृणमूल कांग्रेस और सपा शामिल हैं। इसके साथ ही कमेटी ने देश भर के नागरिकों से भी इस मुद्दे पर सुझाव लिए थे। इस दौरान कमेटी को कुल 21,588 सुझाव मिले थे, जिसमें 80 फीसद लोगों ने एक साथ चुनाव का समर्थन किया है। कमेटी ने इसके साथ ही देश के पूर्व मुख्य न्यायाधीशों, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्तों, आठ राज्यों के निर्वाचन आयुक्तों और विधि आयोग के अध्यक्ष के साथ व्यक्तिगत रूप से इस मुद्दे पर बातचीत की। आयोग ने अपनी सिफारिशों में कहा है कि इन सिफारिशों से लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी। साथ ही मतदाताओं के बीच पारदर्शिता आएगी। देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया के प्रति लोगों का विश्वास और मजबूत होगा। भारत की आकांक्षाओं को भी यह सकार करेगा।

spot_img

Related Articles

spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles

भारत की न्याय व्यवस्था सिर्फ देश की सीमाओं तक सीमित नहीं: जस्टिस सूर्यकांत

0
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने कहा कि भारत की न्याय व्यवस्था सिर्फ देश की सीमाओं तक सीमित नहीं है। देश...

भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की वापसी 15 जुलाई को

0
नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की धरती पर वापसी तय हो गई है। केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार...

7 जुलाई से लापता त्रिपुरा की छात्रा स्नेहा देबनाथ की लाश यमुना में मिली

0
दिल्ली। महरौली थाना क्षेत्र स्थित पर्यावरण कॉम्प्लेक्स से सात जुलाई को लापता हुई 24 वर्षीय युवती स्नेहा देबनाथ की लाश बरामद हुई है। त्रिपुरा...

बहरूपियों के चेहरे से नकाब हटाता ऑपेरशन कालनेमि

0
देहरादून। एसएसपी देहरादून अजय सिंह के नेतृत्व में ढोंगी बाबाओं के विरुद्ध दून पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की। अभियान के तीसरे दिन अलग-अलग थाना...

आईआईएम काशीपुर में प्रबंधन के गुर सीखेंगे प्राचार्यः डॉ. धन सिंह रावत

0
देहरादून: सूबे के राजकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों को भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) काशीपुर में प्रबंधन व नेतृत्व के गुर सिखाये जायेंगे। आईआईएम काशीपुर व...