देहरादून: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार यानि आज परेड ग्राउंड में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। पार्टी की ओर से इसके लिए वृहद स्तर पर तैयारियां की गईं हैं। पार्टी नेताओं ने प्रदेशभर से करीब 50 हजार लोगों के रैली में शामिल होने का दावा किया है।
राज्य में चुनाव से पहले राहुल का यह पहला दौरा होगा। राहुल की इस रैली से पार्टी चुनावी शंखनाद का आगाज करेगी। रैली को सफल बनाने के लिए एआईसीसी से लेकर पीसीसी तक के नेता पिछले कई दिनों से रणनीति बनाने में जुटे हैं। राहुल गांधी की इस रैली को पीएम मोदी की रैली के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है। जाहिर है कि रैली में जुटने वाली भीड़ काफी हद तक राज्य की राजनीतिक हवा का रुख तय करेगी।
वहीं राहुल गांधी की रैली से पहले शहर में एक पोस्टर चर्चाओं का विषय बना हुआ है जिसमें लिखा है “क्या सेना को बलात्कारी कहने वाले करेंगे सेना का सम्मान…!” जी हां ये पोस्टर शहर में दिखा जा रहा है। अब देखना यह होगा की ये रैली चुनाव से पहले बिगुल बजा पाएगी या नही…!