हल्द्वानी: हल्द्वानी में सोमवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां गौलापार के कुंवरपुर क्षेत्र में एक कार पेड़ से जा टकराई, हादसे में 4 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक कार में 5 दोस्त सोमवार देर रात चोरगलिया की तरफ जा रहे थे । करीब 12 बजे गौलापार के कुंवरपुर क्षेत्र में उनकी तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई । टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पेड़ से टकराने के बाद कार पास की दुकान में जा घुसी । हादसे में चित्रेश गुप्ता,(19) कार्तिक डोभाल,(23) अक्षय अहुजा (24) प्रियांशु बिष्ट (20) और कमलेश पांड़े गंभीर रूप से घायल हो गए।
ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस और 108 मौके पर पहुंची। घायलों को लेकर शहर के एक निजी अस्पताल में पहुंचे, जहां डाक्टरों ने चित्रेश गुप्ता, कार्तिक डोभाल, अक्षय अहुजा प्रियांशु बिष्ट को मृत घोषित कर दिया। कमलेश पांडेय को गंभीर हालत में एसटीएच रेफर कर दिया। युवकों की मौत के बाद से स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है।