नई दिल्ली। अब जयपुर दिल्ली हाईवे पर चलने वालों को ज्यादा टोल चुकाना होगा। 18 जनवरी की रात 12 बजे से नए रेट लागू हो जाएंगे। दरअसल, नेशनल हाईवे ऑथरिटी ऑफ इंडिया ने जयपुर- दिल्ली हाईवे पर टोल टैक्स बढ़ाने का फैसला किया है। बढ़े हुए दाम को 18 जनवरी की रात 12 बजे से लागू कर दिया जाएगा। टोल के नए दाम के निर्धारण के बाद जयपुर से गुरुग्राम तक जाने वाले वाहनों को पहले से ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे।
नेशनल हाईवे ऑथरिटी ऑफ इंडिया ने जयपुर-दिल्ली हाईवे पर टोल टैक्स में 35 रुपये का इजाफा किया है। हालांकि, ये बढ़े हुए दाम तीन टोल नाकों पर देना होगा। एनएचआई के अनुसार तीनों टोल प्लाजा पर 5 रुपये, 10 रुपये और 20 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है।
जानकारी के अनुसार जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर कुल तीन टोल प्लाजा हैं। इनमें दौलातपुरा टोल, मनोहरपुर टोल और शाहजहांपुर टोल शामिल है। सभी टोल नाकों पर अलग-अलग किराया निर्धारित है। सभी टोल नाकों पर 18 जनवरी की रात से अधिक टोल वसूला जाएगा।
बता दें कि जहां दोलतपुरा टोल पर पहले 70 रुपये टोल था, अब वहां पर 75 रुपये देने होंगे। मनोहरपुर टोल प्लाजा पर पहले 80 रुपये देने होते थे, जहां पर अब 90 रुपये देने होंगे। इसके अलावा शाहजहांपुर टोल पर पहले वाहनों से 170 रुपये टोल लिए जाते थे, जहां पर अब से 190 रुपये टोल देने होंगे। इस नेशनल हाईवे पर चलने वालों को कुल 355 रुपये का टोल टैक्स का भुगतान करना होगा।
रिपोर्ट्स की मानें तो नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ने हाल में ही जयपुर से शाहजहांपुर तक करीब 155 किलोमीटर तक पर मरम्मत का काम कराया है। इस काम को पूरा हुए कुल एक महीने से अधिक का समय व्यतीत हो चुका है। इस कारण 18 दिसंबर की रात से इस नेशनल हाईवे पर टोल की कीमतों में को बढ़ाने का फैसला किया गया था। हालांकि, किसी वजह से इसको एक महीने के लिए टाल दिया गया। अब इसको 18 जनवरी की रात से लागू किया जा रहा है।
जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर सफर करना हुआ महंगा, अब चुकाना होगा ज्यादा टोल
Latest Articles
प्रधानमंत्री मोदी बोले- नवाचार, टिकाऊ विकास और समावेशिता का केंद्र बनेगा भारत
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि भारत की विजन 2047 योजना का उद्देश्य देश को नवाचार टिकाऊ विकास और समावेशिता...
भारत ने पाकिस्तानी जल मंत्री को लिखा पत्र, 1960 की जल संधि पर तत्काल...
नई दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव बढ़ गया है। रिश्तों में तल्खी का एक उदाहरण 1960...
जिस उद्देश्य के लिए की गई थी मॉक ड्रिल उसमें हुए सफलः सचिव आपदा...
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र में गुरुवार को चारधाम यात्रा को...
बांदीपोरा में हमले की फिराक में था लश्कर: आतंकी संगठन के चार मददगार गिरफ्तार
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसी...
प्रदेश के सभी विद्यालयों में इसी सत्र से बैगलेस-डे लागूः डॉ. धन सिंह रावत
देहरादून: सूबे के सभी राजकीय एवं निजी विद्यालयों में इसी शैक्षणिक सत्र से बैगलेस-डे लागू कर दिया गया है। प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार...