नई दिल्ली। अब जयपुर दिल्ली हाईवे पर चलने वालों को ज्यादा टोल चुकाना होगा। 18 जनवरी की रात 12 बजे से नए रेट लागू हो जाएंगे। दरअसल, नेशनल हाईवे ऑथरिटी ऑफ इंडिया ने जयपुर- दिल्ली हाईवे पर टोल टैक्स बढ़ाने का फैसला किया है। बढ़े हुए दाम को 18 जनवरी की रात 12 बजे से लागू कर दिया जाएगा। टोल के नए दाम के निर्धारण के बाद जयपुर से गुरुग्राम तक जाने वाले वाहनों को पहले से ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे।
नेशनल हाईवे ऑथरिटी ऑफ इंडिया ने जयपुर-दिल्ली हाईवे पर टोल टैक्स में 35 रुपये का इजाफा किया है। हालांकि, ये बढ़े हुए दाम तीन टोल नाकों पर देना होगा। एनएचआई के अनुसार तीनों टोल प्लाजा पर 5 रुपये, 10 रुपये और 20 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है।
जानकारी के अनुसार जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर कुल तीन टोल प्लाजा हैं। इनमें दौलातपुरा टोल, मनोहरपुर टोल और शाहजहांपुर टोल शामिल है। सभी टोल नाकों पर अलग-अलग किराया निर्धारित है। सभी टोल नाकों पर 18 जनवरी की रात से अधिक टोल वसूला जाएगा।
बता दें कि जहां दोलतपुरा टोल पर पहले 70 रुपये टोल था, अब वहां पर 75 रुपये देने होंगे। मनोहरपुर टोल प्लाजा पर पहले 80 रुपये देने होते थे, जहां पर अब 90 रुपये देने होंगे। इसके अलावा शाहजहांपुर टोल पर पहले वाहनों से 170 रुपये टोल लिए जाते थे, जहां पर अब से 190 रुपये टोल देने होंगे। इस नेशनल हाईवे पर चलने वालों को कुल 355 रुपये का टोल टैक्स का भुगतान करना होगा।
रिपोर्ट्स की मानें तो नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ने हाल में ही जयपुर से शाहजहांपुर तक करीब 155 किलोमीटर तक पर मरम्मत का काम कराया है। इस काम को पूरा हुए कुल एक महीने से अधिक का समय व्यतीत हो चुका है। इस कारण 18 दिसंबर की रात से इस नेशनल हाईवे पर टोल की कीमतों में को बढ़ाने का फैसला किया गया था। हालांकि, किसी वजह से इसको एक महीने के लिए टाल दिया गया। अब इसको 18 जनवरी की रात से लागू किया जा रहा है।
जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर सफर करना हुआ महंगा, अब चुकाना होगा ज्यादा टोल
Latest Articles
राज्यपाल ने हिमालयी सीमाओं की सुरक्षा के लिए सैन्य-नागरिक-समाज के समन्वित दृष्टिकोण पर दिया...
देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) द्वारा क्लेमन्टाउन देहरादून में “फोर्टिफाइंग द हिमालयाजः ए प्रोएक्टिव मिलिट्री-सिविल-सोसाइटी फ्यूजन स्ट्रेटजी इन द मिडिल सेक्टर”...
भारत ने रूस से खरीदा 144 अरब यूरो का कच्चा तेल, अब भी पहले...
नई दिल्ली। यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से भारत ने रूस से लगभग 144 अरब यूरो का कच्चा तेल खरीदा है। अनुमान है...
दिल्ली एयरपोर्ट पर कोहरे का असर, 6 उड़ानें रद; 150 विमानों ने देरी से...
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में कड़ाके की ठंड के साथ घने कोहरे ने हवाई यातायात की रफ्तार पर लगाम लगा दी है। दिल्ली के...
बांग्लादेश में एक और हिंदू की धारदार हथियार से हत्या, 35 दिनों में 11...
नई दिल्ली। बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार रात नर¨सगदी में अज्ञात हमलावरों ने 40...
पीएम-गृह मंत्री के खिलाफ नारे लगाने वाले होंगे निलंबित, प्रशासन बोला- नहीं बनने देंगे...
नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) प्रशासन ने परिसर में हुई नारेबाजी को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए स्पष्ट किया है कि इसमें शामिल...
















