नई दिल्ली। अब जयपुर दिल्ली हाईवे पर चलने वालों को ज्यादा टोल चुकाना होगा। 18 जनवरी की रात 12 बजे से नए रेट लागू हो जाएंगे। दरअसल, नेशनल हाईवे ऑथरिटी ऑफ इंडिया ने जयपुर- दिल्ली हाईवे पर टोल टैक्स बढ़ाने का फैसला किया है। बढ़े हुए दाम को 18 जनवरी की रात 12 बजे से लागू कर दिया जाएगा। टोल के नए दाम के निर्धारण के बाद जयपुर से गुरुग्राम तक जाने वाले वाहनों को पहले से ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे।
नेशनल हाईवे ऑथरिटी ऑफ इंडिया ने जयपुर-दिल्ली हाईवे पर टोल टैक्स में 35 रुपये का इजाफा किया है। हालांकि, ये बढ़े हुए दाम तीन टोल नाकों पर देना होगा। एनएचआई के अनुसार तीनों टोल प्लाजा पर 5 रुपये, 10 रुपये और 20 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है।
जानकारी के अनुसार जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर कुल तीन टोल प्लाजा हैं। इनमें दौलातपुरा टोल, मनोहरपुर टोल और शाहजहांपुर टोल शामिल है। सभी टोल नाकों पर अलग-अलग किराया निर्धारित है। सभी टोल नाकों पर 18 जनवरी की रात से अधिक टोल वसूला जाएगा।
बता दें कि जहां दोलतपुरा टोल पर पहले 70 रुपये टोल था, अब वहां पर 75 रुपये देने होंगे। मनोहरपुर टोल प्लाजा पर पहले 80 रुपये देने होते थे, जहां पर अब 90 रुपये देने होंगे। इसके अलावा शाहजहांपुर टोल पर पहले वाहनों से 170 रुपये टोल लिए जाते थे, जहां पर अब से 190 रुपये टोल देने होंगे। इस नेशनल हाईवे पर चलने वालों को कुल 355 रुपये का टोल टैक्स का भुगतान करना होगा।
रिपोर्ट्स की मानें तो नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ने हाल में ही जयपुर से शाहजहांपुर तक करीब 155 किलोमीटर तक पर मरम्मत का काम कराया है। इस काम को पूरा हुए कुल एक महीने से अधिक का समय व्यतीत हो चुका है। इस कारण 18 दिसंबर की रात से इस नेशनल हाईवे पर टोल की कीमतों में को बढ़ाने का फैसला किया गया था। हालांकि, किसी वजह से इसको एक महीने के लिए टाल दिया गया। अब इसको 18 जनवरी की रात से लागू किया जा रहा है।
जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर सफर करना हुआ महंगा, अब चुकाना होगा ज्यादा टोल
Latest Articles
आम लोगों के विश्वास का केंद्र होने के साथ-साथ लोगों की आकांक्षाओं को भी...
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को आई.आर.डी.टी ऑडिटोरियम, सर्वे चैक, देहरादून में सी.एस.सी (कॉमन सर्विस सेंटर) दिवस-2025 के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम...
ऋण प्रक्रियाओं और बीमा क्लेम में सरलीकरण हो, ऋण जमा अनुपात बढ़ाने पर दिया...
देहरादूून। केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लोगों को पूरा लाभ मिले, इसके लिए लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण देने की...
भारत-आसियान देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक, पांच साल के लिए बनी नई कार्य...
कुआलालंपुर: भारत के विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा ने मलेशिया में भारत-आसियान बैठक की सह-अध्यक्षता की। वहीं भारत और आसियान देशों के बीच सहयोग...
पीएम PM मोदी के विदेश दौरे की आलोचना करने पर CM मान को केंद्र...
नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओं की आलोचना को...
यूपी पंचायत चुनाव: ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन की प्रक्रिया पूरी, अब आरक्षण तय करने...
लखनऊ: अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर विभागीय स्तर पर शुरू कवायद के तहत ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन का काम पूरा हो...