सितारगंज: उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। वही सितारगंज के एक प्राइवेट स्कूल में कोरोना जांच में 55 स्कूली छात्र छत्राएं कोरोना पॉजिटिव निकले । स्वास्थ्य विभाग ने सभी कोरोना पॉजिटिव स्कूली छात्र छात्राओं को घरों पर आईसोलेट किया। इससे स्वास्थ्य विभाग समेत स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया है।
आपको बता दें कि 7 तारीख स्कूल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेशन के दौरान बच्चों के कोरोना सैंपल लिए गए थे। ये बच्चे खटीमा रोड़ स्थित जीएस कॉन्वेंट स्कूल के हैं। इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।