उधमसिंह नगर: नशे के विरुद्ध उधमसिंहनगर एसओजी और पुलिस की बड़ी कार्यवाही हासिल हुई है। संयुक्त टीम ने 590 नशीले इंजेक्शन के साथ 01 आरोपी को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात थाना रुद्रपुर क्षेत्र में बराङ कॉलोनी जाने वाले तिराहे के पास सघन चैकिंग के दौरान अभियुक्त कपिल गोयल उर्फ विक्की उर्फ संकट पुत्र प्रेम चन्द्र गोयल निवासी इन्द्रा कॉलोनी, गली नंबर 2 रुद्रपुर, को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से प्रतिबंधित 590 इन्जेक्शन बरामद किया है जिनकी कीमत लगभग 1 लाख रुपये रुपये हैं. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 11250 रुपये नगदी भी बरामद की।
अभियुक्त कपिल गोयल उर्फ विक्की ने पूछताछ में बताया कि जब्त किए गए नशीले इन्जेक्शन को वह सरफराज निवासी बिलारी, उत्तर प्रदेश से रुद्रपुर, ट्राजिट कैम्प में बेचने के लिए ट्राजिट कैम्प निवासी मोंटू सैनी के कहने पर खरीदकर लाया था। बताया कि इजेक्शनों और दवाईयों को 800 रुपये प्रति सेट के हिसाब से बचते हैं। अभियुक्त के विरुद्ध थाना रुदपुर में 3प निरीक्षक कमलेश भट्ट की ओर से FIR NO-118/2002 U/S 21/60/8 NDPS ACT पंजीकृत कराया गया
गिरफ्तार अभियुक्त
कपिल गोयल उर्फ विक्की उर्फ संकट पुत्र प्रेम चन्द्र गोयल नि० इन्द्रा कालोनी गली न० 2 रुद्रपुर उधमसिंह नगर