देहरादून: निर्वाचन आयोग की ओर से आनलाइन शिकायतों के निस्तारण के लिए ‘सी विजल एप्लीकेशन’ लांच किया गया था। अभी तक 100 मिनट में शिकायतों का निस्तारण करने में पांच राज्यों में उत्तराखंड पहले स्थान पर चल रहा है। इसके बाद दूसरे स्थान पर पंजाब, तीसरे पर उत्तर प्रदेश, चौथे पर गोवा व पांचवें स्थान पर मणिपुर है। उत्तराखंड में सबसे अधिक 17765 शिकायतें आई थीं, जिनमें 16732 का निस्तारण कर दिया गया।
आयोग की ओर से लोकसभा चुनाव के दौरान आनलाइन शिकायतों के निस्तारण के लिए सी विजल एप शुरू किया गया था। इसमें किसी भी शिकायत का निस्तारण 100 मिनट के अंदर-अंदर करना होता है। यदि 100 मिनट के अंदर शिकायत का निस्तारण नहीं हुआ तो संबंधित अधिकारी से आयोग की ओर से जवाब-तलब किया जाता है। सी विजल एप पर कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। इसके लिए गूगल के प्ले स्टोर से सिटीजन एप डाउनलोड कर उसमें सी विजल आप्शन से शिकायत कर सकते हैं।
100 मिनट के अंदर निस्तारण हुई शिकायतों का विवरण
राज्य-शिकायतें-निस्तारण
गोवा, 263 ,104
मणिपुर, 152, 95
पंजाब, 4588, 4159
यूपी- 507, 281
उत्तराखंड, 17765, 16732