हरिद्वार: हरिद्वार से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां एक पुलिस कर्मी ने बुधवार सुबह खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक मृतक पुलिस कर्मी फरीदाबाद का रहने वाला था और मुख्य कोषागार में तैनात था. बुधवार की सुबह उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
सूचना मिलने पर एसएसपी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. सुनील का खून से लथपथ शव मिला है. इसके बाद हड़कंप मच गया. एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया की मामले की जांच की जा रही है.