देहरादून: उत्तराखंड में पिछले कुछ हफ्तों से हो रही बारिश के चलते कई जगह बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, तो कुछ हिस्सों में भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं। मौसम विभाग ने भी प्रदेश में 31 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। उत्तराखंड के अलावा हिमाचल प्रदेश व उत्तर भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है।
इस बीच मसूरी स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल केम्प्टी फॉल्स का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि झरने में पानी खतरनाक लेवल पर है, जिसका बहाव भी काफी तेज़ है। याद दिला दें कि यह वही स्थान है, जहां पिछले दिनों भारी संख्या में पर्यटकों के जमावड़े को लेकर हंगामा मचा था।
#WATCH: उत्तराखंड: भारी बारिश के बाद मसूरी के कैंपटी झरने का जलस्तर बढ़ा। pic.twitter.com/iUJrc8dDxP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 28, 2021