देहरादून: उत्तराखंड में इस बार मौसम कुछ अलग ही तेवर दिखा रहा है। बारिश एक बड़ा कारण रहा कि इस बार सर्दी ज्यादा पड़ी है। लेकिन अभी भी बारिश से निजात मिलने वाली नहीं है। मौसम में फिर से कुछ बदलाव होने वाले हैं। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण 22 फरवरी से कुमाऊं के कई हिस्सों में बूंदाबांदी हो सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने जानकारी दी और बताया कि 22 फरवरी से कुमाऊं के कई क्षेत्रों में बदल छाए रह सकते हैं। खासतौर पर बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिलों में बूंदाबांदी का मौसम बन रहा है। उन्होंने बताया कि 23 फरवरी को विक्षोभ के काफी मजबूत होने की उम्मीद है। जिस वजह से कुमाऊं के पर्वतीय इलाकों में बारिश ही सकती है।
बारिश के साथ साथ साढ़े तीन हजार मीटर से ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है। ये भी बताया जा रहा है कि मौसम के करवट लेने की वजह से तापमान में एक बार फिर एक से दो डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी।