उत्तराखंड के 11 वे मुख्यमंत्री के तौर पर पुष्कर सिंह धामी ने कमान संभाली है लेकिन इस बीच बड़बोले मंत्री बंशीधर भगत के बयान ने एक बार फिर नया विवाद खड़ा कर दिया है. बंशीधर भगत ने राजभवन में शपथ ग्रहण के बाद मीडिया को बयान देते हुए विवादित टिप्पणी कर डाली है. मीडिया कर्मियों द्वारा बंशीधर भगत को मुख्यमंत्री बदलने को लेकर जब सवाल किया गया तो बंशीधर भगत ने दो टूक शब्दों में कह डाला “कि हम 10 मुख्यमंत्री बनाएं दो बनाएं या एक बनाएं इससे जनता को कोई मतलब नहीं”
“यह पार्टी के अंदर का मसला है इससे आम जनता को कोई मतलब नहीं है, आम जनता को काम चाहिए और स्वराज चाहिए”बंशीधर भगत के इस बयान के बाद भले ही विपक्ष के कान में जू ना रेंग रही हो लेकिन भगत के इस बयान पर फजीहत होना तय है. बंशीधर भगत वही शख्सियत है जिन्होंने दिवंगत हो चुकी कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष को लेकर भी अमर्यादित टिप्पणी की थी बाद में उन्हें माफी मांगनी पड़ी थी. जिससे भाजपा की बड़ी फ़ज़ीहत हुई थी.