20.3 C
Dehradun
Saturday, January 17, 2026


72 घंटे में 30 हजार स्वयंसेवक सजाएंगे 28 लाख दीप, 55 घाटों पर रोजाना आठ घंटे करेंगे काम

अयोध्या: आठवें दीपोत्सव को सफल बनाने के लिए 30 हजार स्वयंसेवक 72 घंटे में राम की पैड़ी व भजन संध्या स्थल के 55 घाटों पर 28 लाख दीप बिछाएंगे। इस दीपोत्सव में 25 लाख दीप जलाकर विश्व कीर्तिमान बनाने की तैयारी है। कोरिया पार्क में दीपों को डंप किया जा रहा है। अब तक 20 लाख दीप पहुंच चुके हैं।
दीपोत्सव के नोडल अधिकारी प्रो संत शरण मिश्र ने बताया कि सभी स्वयंसेवक 28 अक्तूबर की सुबह राम की पैड़ी पहुंच जाएंगे। घाटों पर रामायणकालीन चित्र उकेरकर दीप बिछाना शुरू करेंगे। यह कार्य 29 अक्तूबर तक चलेगा, 30 अक्तूबर को मुख्य समारोह के दिन सुबह से दीपों में तेल डाला जाएगा और शाम को इसे जलाया जाएगा। इस कार्य के लिए स्वयंसेवकों को प्रतिदिन आठ-आठ घंटे का कार्य करना होगा। इनकों घाट तक पहुंचाने, चाय-नाश्ता व भोजन का प्रबंध विवि प्रशासन की ओर से किया जाएगा। इसको जलाने में प्रयुक्त होने वाला तेल व बाती भी 29 अक्तूबर के पहले पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। घाटों पर दीप बिछाए जाने के बाद इनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी विश्वविद्यालय व जिला प्रशासन मिलकर करेंगे। इसके लिए सुरक्षाकर्मियों के अलावा एनसीसी के जवानों की ड्यूटी लगाई जाएगी। सभी स्वयंसेवकों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित कर दिया गया है। विवि प्रशासन के अनुसार सभी स्वयंसेवक सफेद रंग की टी-शर्ट पहनेंगे व टोपी लगाएंगे। जिस पर दीपोत्सव का लोगो अंकित होगा। यह टी-शर्ट पर्यटन विभाग उपलब्ध कराया। जबकि टोपी विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से दी जाएगी।
मुख्य कार्यक्रम स्थल राम की पैड़ी पर 28 अक्तूबर से बिना कार्ड आम लोगों का प्रवेश बंद हो जाएगा। नोडल अधिकारी प्रो संत शरण मिश्र ने बताया कि सभी स्वयंसेवकों को अवध विवि प्रशासन की ओर से फोटोयुक्त कार्ड दिया जाएगा। जिस पर उनकी फोटो, कार्यक्षेत्र आदि अंकित होगा। उन्हें इसे गले में पहनना अनिवार्य होगा। इस कार्ड का प्रयोग दूसरे नहीं कर सकेंगे, ऐसा पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

spot_img

Related Articles

Latest Articles

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा जारी, हिंदू शिक्षक के घर में लगाई आग

0
नई दिल्ली। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा जारी है। सिलहट के गोवाईंघाट में हिंदू शिक्षक बीरेंद्र कुमार डे के घर में आग लगा...

इंडिगो ने 3-5 दिसंबर की रद्द उड़ानों का किया पूरा रिफंड, ट्रैवल वाउचर भी...

0
नई दिल्ली। घरेलू विमान सेवा इंडिगो ने 3 से 5 दिसंबर के बीच रद्द हुई सभी उड़ानों के लिए प्रभावित यात्रियों का रिफंड पूरी...

बंगाल में निपाह वायरस से संक्रमित दो नर्सों में से एक की हालत ठीक,...

0
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में निपाह वायरस से संक्रमित दो नर्सों में से एक की हालत में सुधार हुआ है, जबकि दूसरी नर्स की स्थिति...

भ्रष्टाचार पर मुख्यमंत्री धामी का प्रहार जारी, हरिद्वार में रिश्वत लेते जिला पूर्ति अधिकारी व...

0
हरिद्वार/देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के स्पष्ट निर्देशों एवं जीरो टॉलरेंस ऑन करप्शन की नीति के तहत प्रदेश में भ्रष्टाचार के विरुद्ध लगातार सख्त...

एमडीडीए की बड़ी कार्रवाई : 40 बीघा अवैध प्लॉटिंग पर चला ध्वस्तीकरण का बुलडोज़र

0
देहरादून: मसूरी–देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) द्वारा प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत अवैध प्लॉटिंग के विरुद्ध निरंतर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में प्राधिकरण की...