नई दिल्ली। भारतीय विमानन उद्योग को बम की धमकियों के कारण पिछले कुछ दिनों से व्यवधान का सामना करना पड़ रहा है। इसके कारण सिर्फ एक सप्ताह में 114 उड़ानें प्रभावित हुई हैं। रविवार को 36 उड़ानों में बम की धमकी मिली। इनमें इंडिगो, विस्तारा, अकासा एयर, एअर इंडिया, एअर इंडिया एक्सप्रेस और डेल्टा की उड़ानें शामिल हैं। इन सभी कंपनियों की छह-छह उड़ानों को धमकी दी गई।
विस्तारा की दिल्ली से फ्रैंकफर्ट, सिंगापुर से मुंबई, बाली से दिल्ली, सिंगापुर से दिल्ली, सिंगापुर से पुणे और मुंबई से सिंगापुर की उड़ानों को सुरक्षा संबंधी चेतावनी दी गई। विस्तारा के प्रवक्ता ने कहा कि प्रोटोकाल के अनुरूप सभी संबंधित अधिकारियों को तुरंत सूचित कर दिया गया है और उनके निर्देशानुसार सुरक्षा प्रक्रियाएं अपनाई जा रही हैं।