उत्तराखंड में कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 748 नए मामले सामने आए हैं. जबकि प्रदेश में आज 5 लोगों की मौत हुई है इसके अलावा प्रदेश में आज 327 मरीज कोरोना से जंग जीत कर स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 106246 पहुंच चुका है. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 5384 पहुंच चुकी है. प्रदेश भर से आज 35363 कोरोना सैम्पल भेजे गए थे.
जिलेवार कोरोना के आंकड़ों के अनुसार
- अल्मोड़ा में आज 13
- बागेश्वर में 9
- चमोली में 3
- चंपावत में 6
- देहरादून में 335
- हरिद्वार में 229
- नैनीताल में 22
- पौड़ी गढ़वाल में 30
- पिथौरागढ़ में 8
- रुद्रप्रयाग में 0
- टिहरी गढ़वाल में 18
- उधम सिंह नगर में 73
- उत्तरकाशी में 2