उत्तराखंड पुलिस में डीआईजी गढ़वाल के पौड़ी स्थित आवास को लेकर एक पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसको लेकर डीआइजी गढ़वाल ने जाँच के आदेश दे दिए हैं. इस पत्र में पुलिस उपाधीक्षक निमित्त पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र के हवाले से प्रतिसार निरीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल को आदेश दिए गए थे कि डीआईजी के आवास में जो सुरक्षा गारद तैनात रहती है, वह आवास में लगे सेब के पेड़ को भी बंदरों से बचाने की सुरक्षा की जिम्मेदारी देखेंगे. यदि इस कार्य में किसी तरह की लापरवाही बरती गई तो पुलिस गारद के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.
इस कथित आदेश के वायरल होने से पुलिस महकमें की जमकर किरकिरी हो रही है, वहीं दूसरी ओर इस मामले में नया मोड़ आ गया है. डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग द्वारा जारी नए आदेश के अनुसार इस तरह के कोई आदेश डीआईजी गढ़वाल रेंज ऑफिस से न लिखित ना ही मौखिक रूप से दिए गए थे. डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग ने एसएसपी पौड़ी को जांच के आदेश दिए है. डीआईजी ने एसएसपी से इस कथित पत्र को लेकर रिपोर्ट मांगी गई है. मामले में रिपोर्ट के आधार पर कारवाई होना तय माना जा रहा है.