उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर सामने आ रही है. उत्तराखंड में जल्द निदेशक विद्यालय शिक्षा बदले जाने की तैयारी हो रही है. वर्तमान में शिक्षा विभाग के निदेशक के तौर पर डॉ. आरके कुवर काम कर रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के कारण सीमा जौनसारी को विभाग का नया निदेशक बनाया जा रहा है. इसके साथ ही रामकृष्ण उनियाल को निदेशक प्राथमिक शिक्षा बनाया जाएगा. सचिव शिक्षा मीनाक्षी सुंदरम का कहना है कि शिक्षा निदेशक कुमार का स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा है वह कई बार स्वास्थ्य कारणों के चलते बैठकों में शामिल नहीं हो पाते हैं. लिहाजा उन्हें निदेशक एससीआरटी की जिम्मेदारी दी जा सकती है.
निदेशक सीमा जौनसारी के काम करने का तरीका और कार्यकुशलता शिक्षा महकमे में किसी से छुपी नहीं है. साल 1992 में अनौपचारिक शिक्षा अधिकारी चमोली के पद से नौकरी की शुरुआत करने वाली जौनसारी, साल 1993 में बेसिक शिक्षा अधिकारी टिहरी बनी, साल 1995 में मंडलीय सहायक निदेशक सहारनपुर की उन्हें जिम्मेदारी दी गई. इसके बाद मंडलीय उपनिदेशक मेरठ और सहारनपुर 2 मंडलों का उन्होंने कार्यभार संभाला. साल 2000 में उत्तराखंड राज्य का गठन हुआ उसके बाद वे रामपुर में डाइट के प्रधानाचार्य के पद पर तैनात रही. साल 2004 तक यह जिम्मेदारी निभाने के बाद उन्होंने उप निदेशक विद्यालयी शिक्षा, उत्तराखंड का पदभार संभाला. साल 2005 से 2008 तक यह जिम्मेदारी संभालते हुए उन्हें संयुक्त निदेशक विद्यालय शिक्षा के पद पर प्रमोशन मिल गया. साल 2012 में वे अपर निदेशक रमसा, सीमेंट के पद पर काम करते रहे. साल 2014 में वह निदेशक एससीईआरटी का काम संभाल रही थी. साल 2015 में उन्हें निदेशक प्रारंभिक शिक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई तबसे वे इस ज़िम्मेदारी का निर्वहन कर रही हैं.