उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री पंजाब प्रभारी और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत आज राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के लिए 10 जनपथ पहुंचे हैं. करीब आधा घंटा पहले हरीश रावत कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर पहुंचे हैं उत्तराखंड में चुनाव से पहले नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के ऐलान के साथ ही चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष के नाम के एलान होने हैं ऐसे में कांग्रेस खेमे में हरीश रावत की कांग्रेस हाईकमान की मुलाकात चर्चाओं में है.
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार आज देर शाम तक नेता प्रतिपक्ष के तौर पर प्रीतम सिंह, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष के तौर पर हरीश रावत के नाम का ऐलान हो सकता है. इससे पहले हरीश रावत को पंजाब प्रभारी की जिम्मेदारी से मुक्त किया जाएगा. आपको बता दें कि नेता प्रतिपक्ष इंद्रा ह्ययेश के निधन को 1 महीने से लंबा वक्त हो गया है, ऐसे में कांग्रेस अभी तक नेता प्रतिपक्ष के नाम का ऐलान नहीं कर सकी है. इधर प्रीतम सिंह भी दो बार कांग्रेस हाईकमान से मुलाकात कर चुके हैं. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की हाई कमान से यह इस हफ्ते तीसरी बड़ी मुलाकात है.