12.1 C
Dehradun
Sunday, December 15, 2024

महिला अधिवक्ता के ट्वीट का लिया मुख्यमंत्री ने संज्ञान, पुलिस ने शुरू किया ऑपरेशन |Postmanindia

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में महिला अधिवक्ता के ट्वीट का सीएम पुष्कर सिंह धामी ने संज्ञान लेते हुए बड़ी कारवाई के निर्देश दिए हैं. महिला अधिवक्ता के कमेंट को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आपरेशन मर्यादा की शुरूआत कर दी है. इसके तहत पर्यटक और तीर्थ स्थलों पर अश्लीलता के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. दरअसल हुआ यूं की उत्तराखंड के मुख्यमंत्री दिल्ली दौरे पर गए और वहां कई केंद्रीय मंत्रियों से मिले. उन्होंने मंत्रियों से उत्तराखंड के संदर्भ में सहायता की अपेक्षा की. साथ ही उन्हें उत्तराखंड आने का न्योता भी दिया. इस दौरान महिला अधिवक्ता जया ठाकुर ने मुख्यमंत्री के ट्वीट पर कमेंट किया.

सीएम के ट्विट महिला अधिवक्ता जया ठाकुर ने लिखा कि-माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तराखंड में पर्यटन और धार्मिक स्थलों पर जो पुरुष अर्द्धनग्न रहकर हुड़दंग कर असभ्यता का परिचय देते हैं. इन्हें देखकर खासकर महिलाओं को शर्मिंदगी महसूस होती है. सार्वजनिक स्थलों पर ऐसा करना अपराध है. कृपया ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती बरती जाए. महिला अधिवक्ता जया ठाकुर के इस ट्विट पर उत्तराखंड पुलिस भी सक्रिय हुई और ऑपरेशन मर्यादा की शुरूआत की गई. उत्तराखंड पुलिस के मुताबिक उत्तराखंड शासन की मंशा के अनुरूप प्रदेश के तीर्थ स्थलों की मर्यादा और पर्यटक स्थलों पर स्वच्छता बनी रहे, इसके लिए उत्तराखंड पुलिस की ओर से आज से “ऑपरेशन मर्यादा” नामक विशेष अभियान चालाया जा रहा है. इस विशेष अभियान के अन्तर्गत तीर्थ स्थलों एवं गंगा किनारों पर हुड़दंग और मादक पदार्थों का सेवन करने वालों को तुरंत गिरफ्तार कर कठोर कार्यवाही की जाएगी. साथ ही पर्यटक स्थलों पर गंदगी करने वालों के विरूद्ध पुलिस एक्ट की धारा 51/52 के अन्तर्गत जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी.

गौरतलब है कि कुछ लोगो ने गंगा के किनारे अश्लील वीडियो बनाकर वायरल किए थे. गंगा किनाने नशा करने वालों के खिलाफ पुरोहितों ने भी अभियान चलाया था. इसी के मद्देनजर ये अभियान चलाया गया है. इसके तहत अब पर्यटन स्थलों पर गंदगी फैलाने वालों, मादक पदार्थो की अवैध बिक्री अथवा दुर्व्यवहार करने वालों के विरूद्व भी पूर्व से स्थापित कानूनों के अनुरूप कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी. आगामी 15 दिवसों तक इस कार्यवाही को प्रमुखता से करते हुए आंकलन किया जायेगा.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के ऐलान से पहले पूर्व सीएम हरीश रावत की सोनिया गांधी से मुलाकात

spot_img

Related Articles

Latest Articles

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले का विरोध, पेट्रापोल सीमा पर BJP विधायक और हजारों...

0
कोलकाता: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों के खिलाफ पश्चिम बंगाल के लोगों में काफी आक्रोश है। इस कड़ी में आज हजारों की संख्या में...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में रखे 11 संकल्प

0
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को लोकसभा में संविधान पर चर्चा में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने सदन को संबोधित करते हुए...

उत्तराखंड में निकायों में अध्यक्षों के लिए आरक्षण अधिसूचना जारी

0
देहरादून। नगर निकाय चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। शनिवार को निकायों में अध्यक्षों के लिए आरक्षण अधिसूचना जारी हो गई हैं। सभी...

बीपीएससी पेपर लीक व थप्पड़ कांड पर भड़के चिराग, कहा- मामले की हो निष्पक्ष...

0
पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की परीक्षा...

विशेषज्ञों ने बताया कि आयुष प्रणालियों का समग्र दृष्टिकोण भारत को वैलनेस और चिकित्सा...

0
देहरादून। परेड ग्राउंड देहरादून में 10 वें वर्ल्ड आयुर्वेद कांग्रेस एवं आरोग्य एक्सपो में तीसरे दिन विभिन्न प्लेनरी सेशन में देश-विदेश के आयुष विशेषज्ञों...