19.4 C
Dehradun
Sunday, October 27, 2024

महिला अधिवक्ता के ट्वीट का लिया मुख्यमंत्री ने संज्ञान, पुलिस ने शुरू किया ऑपरेशन |Postmanindia

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में महिला अधिवक्ता के ट्वीट का सीएम पुष्कर सिंह धामी ने संज्ञान लेते हुए बड़ी कारवाई के निर्देश दिए हैं. महिला अधिवक्ता के कमेंट को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आपरेशन मर्यादा की शुरूआत कर दी है. इसके तहत पर्यटक और तीर्थ स्थलों पर अश्लीलता के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. दरअसल हुआ यूं की उत्तराखंड के मुख्यमंत्री दिल्ली दौरे पर गए और वहां कई केंद्रीय मंत्रियों से मिले. उन्होंने मंत्रियों से उत्तराखंड के संदर्भ में सहायता की अपेक्षा की. साथ ही उन्हें उत्तराखंड आने का न्योता भी दिया. इस दौरान महिला अधिवक्ता जया ठाकुर ने मुख्यमंत्री के ट्वीट पर कमेंट किया.

सीएम के ट्विट महिला अधिवक्ता जया ठाकुर ने लिखा कि-माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तराखंड में पर्यटन और धार्मिक स्थलों पर जो पुरुष अर्द्धनग्न रहकर हुड़दंग कर असभ्यता का परिचय देते हैं. इन्हें देखकर खासकर महिलाओं को शर्मिंदगी महसूस होती है. सार्वजनिक स्थलों पर ऐसा करना अपराध है. कृपया ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती बरती जाए. महिला अधिवक्ता जया ठाकुर के इस ट्विट पर उत्तराखंड पुलिस भी सक्रिय हुई और ऑपरेशन मर्यादा की शुरूआत की गई. उत्तराखंड पुलिस के मुताबिक उत्तराखंड शासन की मंशा के अनुरूप प्रदेश के तीर्थ स्थलों की मर्यादा और पर्यटक स्थलों पर स्वच्छता बनी रहे, इसके लिए उत्तराखंड पुलिस की ओर से आज से “ऑपरेशन मर्यादा” नामक विशेष अभियान चालाया जा रहा है. इस विशेष अभियान के अन्तर्गत तीर्थ स्थलों एवं गंगा किनारों पर हुड़दंग और मादक पदार्थों का सेवन करने वालों को तुरंत गिरफ्तार कर कठोर कार्यवाही की जाएगी. साथ ही पर्यटक स्थलों पर गंदगी करने वालों के विरूद्ध पुलिस एक्ट की धारा 51/52 के अन्तर्गत जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी.

गौरतलब है कि कुछ लोगो ने गंगा के किनारे अश्लील वीडियो बनाकर वायरल किए थे. गंगा किनाने नशा करने वालों के खिलाफ पुरोहितों ने भी अभियान चलाया था. इसी के मद्देनजर ये अभियान चलाया गया है. इसके तहत अब पर्यटन स्थलों पर गंदगी फैलाने वालों, मादक पदार्थो की अवैध बिक्री अथवा दुर्व्यवहार करने वालों के विरूद्व भी पूर्व से स्थापित कानूनों के अनुरूप कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी. आगामी 15 दिवसों तक इस कार्यवाही को प्रमुखता से करते हुए आंकलन किया जायेगा.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के ऐलान से पहले पूर्व सीएम हरीश रावत की सोनिया गांधी से मुलाकात

spot_img

Related Articles

spot_img
spot_img

Latest Articles

भारत-चीन एलएसी गश्त समझौते के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सेना को सराहा

0
पुणे। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर गश्त को लेकर चीन के साथ हुए सफल समझौते का श्रेय सेना को...

पीएम मोदी बोले-कुशल युवा सबसे बड़ी ताकत, प्रतिभाओं का पावरहाउस बना देश

0
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि सरकार भविष्य के लिए तैयार कौशल प्रशिक्षण देने को प्रतिबद्ध है। उन्होंने कौशल दीक्षांत समारोह...

अगले छह दिन दिल्लीवालों के लिए भारी: बेहद खराब हवा में लेनी होंगी सांसें,...

0
नई दिल्ली: राजधानी में अगले छह दिन तक लोगों को बेहद खराब हवा में सांस लेने को मजबूर होना पड़ेगा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड...

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने कोटद्वार रोडवेज बस अड्डे के पुनः निर्माण कार्य...

0
कोटद्वार। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने कोटद्वार विधानसभा के अंतर्गत लगभग 10 करोड़ की लागत से कोटद्वार रोडवेज बस अड्डे का पुनः निर्माण...

कांग्रेस पार्टी एकजुटता के साथ लड़ेगी केदारनाथ विधानसभा उपचुनावः माहरा  

0
देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा की अध्यक्षता में केदारनाथ उपचुनाव एवं निकाय चुनावों की रणनीति पर प्रदेश कांग्रेस समन्वय समिति...