टोक्यो ओलिंपिक 2020 में मीराबाई चानू ने भारत की तरफ से वेटलिफ्टिंग में पहला मैडल हासिल कर दिया है, मीराबाई चानू ने भारत को सिल्वर मैडल दिलाया है. चानू ने 49 किलोग्राम वर्ग में भाग लेकर ये कामयाबी हासिल की. ये भी भारत के लिए इतिहास में दर्ज हो गया कि पहले दिन जब ओलंपिक में भारत को कोई पदक मिला हो. मीराबाई चानू ने स्नेच में बेहतर प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान पाया था. स्नैच इवेंट में चानू दूसरे स्थान पर रहीं. उनके तीन में से दो प्रयास सफल रहे. उन्होंने पहले प्रयास में 84 किलो और दूसरे में 87 किलो वजन उठाया. चीन की वेटलिफ्टर हाऊ झिहू पहले स्थान पर रहीं.
मीराबाई चानू ने फिर क्लीन एंड जर्क चानू ने 115 किलो वजन उठाया. चानू 2017 में विश्व चैंपियन भी रही. वहीं, शूटिंग में भारतीय निशानेबाजों ने निराश किया. इलावेनिल वालारिवन और अपूर्वी चंदेला महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल्स में जगह नहीं बना सकीं. भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव की जोड़ी भी क्वार्टर फाइनल में बाहर हो गई. उधर, सुबह पुरुष हॉकी में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 3-2 से हराकर ओलंपिक के सफर की शानदार शुरुआत की.