उत्तराखंड में बिजली कर्मचारियों से हड़ताल पर चले गए हैं देहरादून समेत आसपास के इलाकों में अभी-अभी बिजली चली गई है. रात 12 बजे से ऊर्जा विभाग के लगभग 3500 कर्मचारी हड़ताल पर चले गए है. पिछले 20 जुलाई को 1 दिन की सांकेतिक कार्य बहिष्कार के बाद ऊर्जा विभाग के कर्मचारियों ने 27 तारीख से बेमियादी हड़ताल पर जाने की घोषणा की थी. इस घोषणा के बाद भी विभाग के अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे. मुख्य सचिव बीएस संधू की अध्यक्षता में ऊर्जा निगम कर्मचारी संगठनों के साथ हुई वार्ता विफल हो गई इसके बाद से मिर्ची कर्मचारी हड़ताल पर चले गए.
आज आनन-फानन में सचिव ऊर्जा और मुख्य सचिव से कई दौर की बातचीत हुई लेकिन इस बातचीत का कोई नतीजा निकल नहीं निकल पाया. सरकार और कर्मचारी संघ में सहमति नहीं बन पाने की वजह से ऊर्जा कर्मियो ने बेमियादी हड़ताल शुरू कर दी है.