उत्तराखंड के चंपावत जिले के रहने वाले मशहूर सिंगर पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) एक बार फिर नया रिकॉर्ड बनाने के आखिरी सीढ़ी पर हैं. लोक गायिका कबूतरी देवी के नाती पवनदीप राजन अपने सुर और ताल गीत संगीत की दुनिया में परचम लहरा का उत्तराखंड का नाम रौशन कर रहे हैं. आज पवन को aap सब की जरूरत है. पवनदीप राजन अब इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) के खिताब से एक कदम दूर हैं. पवनदीप राजन इंडियन आइडल 12 के टाप में पहुंच चुके हैं और अब फाइनल का खिताब दिलाने के लिए तमाम लोगों ने पवनदीप राजन को बड़ी संख्या में वोट करने की अपील की है.
सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले रियरिटी शो इंडियन आइडल 12 में पवन राजन को विजय बनाने के लिए सभी उत्तराखंडियों से वोट की अपील की है. छोटी सी उम्र से संगीत के अनेक यंत्रों पर हाथ आजमाने वाले पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) उम्दा गायिकी के साथ ही हर संगीत यंत्र बजाने में के लिए जाने जाते हैं और वे अब तक 1200 लाइव शोज कर चुके हैं. इंडियन आइडल 12’ (Indian Idol 12) 15 अगस्त को खत्म हो रहा है और इसी दिन विनर के नाम से भी पर्दा उठेगा, जिसमें पवन राजन के हाथ में फाइनल का खिताब देखने हर उत्तराखंडी बेसब्री से इंतजार कर रहा है.
ऐसे करें वोट
पवन दीप राजन को वोट करने के लिए SONY LIV APP डाउनलोड करें, आज रात 8 बजे से रविवार 15 अगस्त दोपहर 1 बजे तक aap वोट कर सकते है.