देहरादून: आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का देहरादून दौरा है। वही जब केजरीवाल जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे और उत्साहित कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी औऱ केजरीवाल जिंदाबाद के नारे लगाए तो वही आपको बता दे कि एयरपोर्ट के बाहर लगा पोस्टर आम आदमी पार्टी का मुंह चिढ़ाने का काम कर रहा है, जिसमें “गो बैक” केजरीवाल के नारे के साथ भारत के वीर सैनिकों पर सवाल करने खड़ा करने वाला केजरीवाल जैसे नारे लिखे हैं ।
केजरीवाल का उत्तराखंड दौरा, एयरपोर्ट के बहार लगे पोस्टर से मच गया बबाल। pic.twitter.com/PcbMwiNgvL
— Postmanindia (@postmanindia) August 17, 2021
जब डेली उत्तराखण्ड न्यूज पोर्टल ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से इस बारे में बातचीत की तो उन्होंने कहा कि भाजपा औऱ कोंग्रेस दोनों ही केजरीवाल से बौखलाये हुए हैं इसलिए ऐसी हरकतों पर उतर आए हैं।