देहरादून: उत्तराखंड में सरकार अतिथि शिक्षकों को बड़ी सौगात दी है. सरकार ने गेस्ट टीचरों का मानदेय 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार कर दिया है. गुरुवार को इसका आदेश भी जारी हो गया है. बता दें कि धामी कैबिनेट की पहली बैठक में लंबे समय से मानदेय बढ़ाए जाने की मांग कर रहे अतिथि शिक्षकों का मानदेय बढ़ाने का फैसला लिया गया था. उसको लेकर आदेश जारी हो गया है.
यानी की अब गेस्ट टीचरों को प्रतिमाह 15000 रुपये की मानदेय की जगह 25000 रुपये मानदेय मिलेगा. राज्यपाल ने भी मानदेय वृद्धि को मंजूरी प्रदान कर दी है, जिसके बाद शिक्षा सचिव राधिका झा ने मानदेय वृद्धि के आदेश को जारी कर दिया है. सरकार के द्वारा वेतन वृद्धि किए जाने के फैसले से गेस्ट टीचरों में खुशी की लहर है.