15.6 C
Dehradun
Wednesday, November 19, 2025


उत्तराखंड में टेलेंट हंट प्रतियोगिता शुरू, विजेता प्रतिभाओं को मिलेगा हजारों के पुरस्कार

देहरादून: किसी भी प्रदेश में अनेकों ऐसी विलक्षण प्रतिभा में होती हैं जिन्हें राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पहचान नहीं मिल पाती। यद्यपि यह प्रतिभाएं अपने विशिष्ट हुनर में दक्ष है या उन्हें नर्संगींक गीत रूप से इस प्रकार की प्रतिभा मिली है। चारधाम अस्पताल देहरादून अपनी सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत उत्तराखंड राज्य में ऐसी प्रतिभाओं को चिन्हित कर उन्हें आगे लाने का एक प्रयास कर रहा है।

प्रथम वर्ष में प्रदेश के प्रत्येक जिले से ऐसी 5 प्रतिभाओं को चिन्हित किया जाएगा। प्रतियोगिता का उद्देश्य मुख्य रूप से दूर दराज के क्षेत्रों से ऐसी प्रतिभाओं को ढूंढ कर लाना है जिन्हें अपनी प्रतिभा का राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन का अभी तक अवसर नहीं मिला है एवं कोई विशिष्ट पहचान नहीं मिली है।

यह होंगी प्रतिभा

किसी विशिष्ट कला जैसे परंपरागत वाद्य यंत्रों संगीत सांस्कृतिक परंपरा

शिल्प एवं कारीगरी जो इंसानियत कच्चे माल पर आधारित हो जैसे रिंगा लकड़ी उन नेचुरल फाइबर ताम्र आदि

ऐसे होगा चयन

जिला स्तर पर समिति बनाई जाएगी जो ऐसी प्रतिभाओं को विभिन्न स्रोतों से चिन्हित कर एवं उनके प्रदर्शन के आधार पर स्तुति करेगी। प्रत्येक जनपद से 5 प्रतिभाओं का चयन किया जाएगा राज्य स्तर पर भी एक समिति का गठन किया जाएगा जो जनपदों से संस्तुति प्रतियोगिताओं में से 5 वर्ष प्रतिभाओं का चयन करेगी।

चयनित प्रतिभाओं को मिलेगा यह पुरस्कार

प्रथम पुरस्कार ₹51000
द्वितीय पुरस्कार ₹31000
तृतीय पुरस्कार ₹21000

वह साथ ही इन प्रतिभाओं को योगिता अनुसार व्यवसायिक संस्थानों में रोजगार दिए जाने का प्रयास किया जाएगा। शिल्पियों को आवश्यक अनुसार सरोजगर हेतु ऋण सुविधा एवं बिक्री की समुचित अवसर प्रदान किए जाने के प्रयास किए जाएंगे। संगीत एवं वाद्य यंत्रों से संबंधित प्रतिभाओं को जिला एवं राज्य स्तर पर प्रदर्शन का अवसर दिया जाएगा ताकि उन्हें आमदनी में वृद्धि हो सके इस बात का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा कि विभिन्न सांस्कृतिक एवं सामाजिक समारोह पर हम पर एक कलाकारों को प्रदर्शन एवं सेवा देने का अवसर मिल सके।

डॉ. केपी जोशी, चारधाम अस्पताल देहरादून

spot_img

Related Articles

Latest Articles

भारत और अमेरिका के बीच जल्द हो सकता व्यापार समझौता

0
वॉशिंगटन। अमेरिकी डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच जल्द ही एक व्यापार समझौता हो सकता...

ग्रुप बी से भारत-पाकिस्तान अंतिम-4 में पहुंचे, सेमीफाइनल के अन्य दो दावेदारों का होगा...

0
दोहा: भारत ए ने ओमान ए को छह विकेट से हराकर एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। ग्रुप बी...

दुबई एयर शो से भारत-यूएई रक्षा सहयोग को गति, रक्षा राज्यमंत्री बोले- संयुक्त परियोजनाओं...

0
दुबई: भारत के रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने दुबई एयर शो के दौरान अपने यूएई समकक्ष मोहम्मद मुबारक अल माजरूई से मुलाकात की।...

आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस दिखाए दुनिया..’, एससीओ के मंच पर विदेश मंत्री जयशंकर...

0
मॉस्को। भारत ने मंगलवार को कहा कि दुनिया को आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के प्रति शून्य सहिष्णुता (जीरो टॉलरेंस) दिखानी चाहिए। इसके...

मुख्य सचिव ने डीरेगुलेशन के संबंध में ली समीक्षा बैठक

0
देहरादून। मुख्य सचिव आनंद बर्धन की अध्यक्षता में संबंधित अधिकारियों के साथ डीरेगुलेशन (विनियमन मुक्ति) के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। मुख्य...