देहरादून: उत्तराखंड से बड़ी खबर मिल रही है। बीती रात को राजधामी देहरादून के कारगी इलाके में भारी बारिश के बाद एक कार नाले में गिर गई। बताया गया कि कार में दो लोग सवार थे। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने वाहन में सवार एक यात्री को बचा लिया जबकि SDRF की टीम दूसरे व्यक्ति की तलाश में जुटी हुई है।
बताया गया कि कार में सवार लोग रायपुर रोड के रहने वाले है। बीती देर रात जब यह दोनों युवा मुस्लिम कॉलोनी से कारगी चौक की तरफ जा रहे थे तो स्थानीय लोगों ने उन्हें जानकारी दी कि आगे नाले का बहाव तेज है इसलिए वह आवाजाही ना करें। लेकिन स्थानीय लोगों की सलाह अनदेखी कर दोनों आगे बढ़ गए और भारी बारिश से उफनाये नाले में बह गए।
Uttarakhand | A car carrying two persons fell into a drain in Kargi area of Dehradun following heavy rainfall last night.
— ANI (@ANI) September 10, 2021
One of the passengers was rescued by locals, search operation continues by SDRF personnel for the other person. pic.twitter.com/M5YG1IRhka
आपको बता दें कि बीती रात उत्तराखंड के कई मैदानी और पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश हुई। इससे जगह- जगह जनजीवन प्रभावित हुआ है। भारी बारिश से भूस्खलन की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं और कई संपर्क मार्ग बाधित हो गए हैं। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सिरोबगढ़ में मलबा आने से कई वाहन उसकी चपेट में आ गए। लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। रुद्रप्रयाग जिले में भी रातभर मूसलाधार बारिश हुई। यहां ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सिरोहबगड़ में मलबा आने से अवरूद्ध हो गया है।