उत्तराखंड के चमोली और रुद्रप्रयाग जिले में भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं. बताया जा रहा है कि भूकंप आज तड़के पांच बजकर 58 मिनट पर आया. भूकंप का केंद्र चमोली जिले का जोशीमठ था. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई है. रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और उधम सिंह नगर में भी इसका असर देखा गया. भूकंप की आहत होते ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए.
फिलहाल इस भूकंप से कोई जानमाल का नुकसान की जानकारी नहीं मिली है.
23 साल पुरानी याद हुई ताजा
उत्तर प्रदेश (अब उत्तराखण्ड) के सीमांत जिले चमोली में 29 मार्च, 1999 को दर्दनाक भूकंप आया था. यह भूकम्प हिमालय की तलहटियों में 10 वर्षों का सबसे शक्तिशाली भूकम्प था. इस भूकम्प में सैकड़ों लोग मारे गए थे. आज के भूकंप के बाद 23 साल पुरानी यादों को लोगों ने याद किया . फ़िलहाल सभी लोग ख़ौफ़ में हैं.