पिथौरागढ़: इस दुनिया मे माँ बाप और भाई बहन का रिश्ता सबसे अटूट और पवित्र माना गया है। लेकिन अगर वही रिश्ते तार तार हो जाए तो फिर…!
जी हां जिला एवं सत्र न्यायाधीश में एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। साढ़े चार वर्षीय सौतेली बहन का कई महीनों से शारीरिक उत्पीड़न कर रहे युवक को कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई है। मामला कुछ महीने पहले ही सामने आया था। पुलिस ने जिस युवक को गिरफ्तार किया था वह मूल रूप से नेपाल का रहने वाला था।उसने अपनी ही साढ़े चार वर्षीय सौतेली बहन का शारीरिक शोषण किया।
पुलिस ने हिरासत में लेने के बाद बच्ची से पूछताछ और जांच की तो शारीरिक शोषण की पुष्टि हुई। पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार शर्मा की अदालत ने आरोपी को फांसी की सजा सुनाई। कोर्ट ने उस पर छह हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है।