उत्तरकाशी: उत्तरकाशी जिले के पुरोला में सोमवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब शहर में बीचों-बीच एक घर धूं-धूं कर जल उठा। आग इतनी भीषण थी कि हर कोई सहम गया।
जानकारी के मुताबिक पुरोला नगर के कोर्ट रोड में एक आवासीय भवन में आग लग गई। आग से घर में रखा सामान जलकर स्वाह हो गया। यह देवदार का बहुत पुराना भवन था। आसपास के लोगों ने आग बुझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन देवदार का भवन होने के कारण आग और भीषण हो गई। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।