हल्द्वानी: हल्द्वानी से पहाड़ को सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है। रानीबाग-भीमताल सड़क मार्ग 16 अक्तूबर से अगले दस दिनों के लिए पूरी तरह बंद रहेगा।
रानीबाग में सेतु कार्य प्रगति पर है, इसलिए 16 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक प्रातः10 बजे से सांय 05 बजे तक सड़क मार्ग पर यातायात पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा इस अवधि में वाहन बायां ज्योलीकोट होते हुए आवागमन करेंगे।
बता दें कि पिछले दिनों भारी बारिश के बाद से ही पुल के निर्माण में बार-बार दिक्कतें हो रही थी।जिसके चलते निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पा रहा था। अब पुल के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए पुल को दिन में पूरी तरह बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत 16 से 25 अक्टूबर तक रानीबाग पुल सुबह 10 से शाम पांच बजे तक पूरी तरह बंद रहेगा।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोनिवि को निर्देश दिये कि यातायात संचालित होते समय मार्ग में पुलिस विभाग के अतिरिक्त लोनिवि विभाग के अधिकारी एवं कार्मिक निर्धारित परिधान में उपस्थित रहते हुए वाहन चालको एवं यात्रियों का मार्ग निर्देशन भी करें।