हल्द्वानी: उत्तराखंड में 48 घंटों से बारिश जारी है। बारिश के कारण अब तक कई रास्ते अवरुद्ध हो चुके हैं। नदी नाले उफान पर हैं वहीं मलबे की चपेट में आने से कई लोगों की मौत हो चुकी है।
जनपद नैनीताल में पिछले 48 घंटों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते नदी-नाले पूरी तरीके से उफान पर हैं। हल्द्वानी में गौला नदी पर बना पुल टूटने के बाद काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर शंटिंग लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी है।
शंटिंग लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण फिलहाल लालकुआं और काठगोदाम के बीच रेलवे यातायात ठप है। दरअसल गौला नदी की चपेट में आकर काठगोदाम रेलवे स्टेशन की शंटिंग लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इसकी वजह से फिलहाल कोई भी ट्रेन लालकुआं से हल्द्वानी की ओर रवाना नहीं की गई है।