रुड़की: रुड़की में हाईवे के निकट पिस्टल से हवाई फायरिंग करने का एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक पिस्टल निकालकर अपने साथियों को वीडियो बनाने के लिए कहता है। इसके बाद वह हवाई फायरिंग कर देता है। युवक के साथ उसके साथी भी खड़े हुए नजर आ रहे हैं।
जिस जगह फायरिंग की गई है, वह किसी ढाबे का लग रहा है। उसके निकट हाइवे से वाहन भी गुजरते दिख रहे हैं। पिस्टल से फायरिंग करने वाला युवक कलियर क्षेत्र का बताया जा रहा है। पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर युवक को चिह्नित करने की कोशिश कर रही है।