देहरादून: देश के प्रधानमंत्री आगामी 24 दिसंबर को हल्द्वानी में जनसभा करने जा रहे हैं। पहले तक ये माना जा रहा था कि देहरादून के बाद रुद्रपुर में सभा हो सकती है। लेकिन सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा के लोगों को 24 तारीख का हल्द्वानी आने का निमंत्रण देकर स्थिति साफ कर दी है।
वही देहरादून पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड को करीब 18000 करोड़ की योजनाएं भेंट की। जिसमें कई सारी योजनाओं का शिलान्यास तो कइयों का लोकार्पण किया गया है। चुनावी लिहाज से देखें तो पीएम मोदी ने गढ़वाल रेंज को टारगेट करने के लिए भी देहरादून में रैली की। इसलिए अब कुमाऊं को टारगेट करने के लिए हल्द्वानी को चुना गया है।
अब यह स्पष्ट हो गया है कि पीएम मोदी 24 दिसंबर को हल्द्वानी में जनसभा करेंगे। गौरतलब है कि यह हल्द्वानी में उनकी पहली जनसभा होगी। पहले वह रुद्रपुर में रैली कर चुके हैं। बता दें पीएम मोदी के हल्द्वानी आगमन को खुद को मुख्यमंत्री धामी ने स्पष्ट किया है। वह रविवार को सीएम धामी खटीमा में महिला स्वयं सहायता समूहों के ऋण वितरण कार्यक्रम में पहुंचे थे।