बड़ी खबर तमिलनाडू के कुन्नूर से आ रही है। सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत 14 लोगों को लेकर जा रहा हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। अभी तक 11 शवों की पुष्टि हो गई है। जानकारी के अनुसार इसमें बिपिन रावत समेत उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी मौजूद थी। अब से कुछ ही देर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद में इस घटना की जानकारी देने वाले हैं। साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के कुन्नूर जाने के अनुमान भी लगाए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि जंगली इलाके से जा रहा यह हेलिकॉप्टर सबसे सुरक्षित माना जाता है। किसी भी वीवीआईपी ड्यूटी में इसी हेलिकॉप्टर को सबसे पहले लगाया जाता है। जैसे जैसे अपडेट आते जा रहे हैं, हादसे का नुकसान पता चल रहा है। अभी तक ये बताया जा रहा है कि हादसे में हेलिकॉप्टर के परखच्चे उड़ गए हैं। जहां ये हादसा हुआ है वहां से धुआं उठ रहा है। भारत के लिए वाकई ये एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण दिन साबित हो रहा है। हालांकि अभी तक सीडीएस जनरल बिपिन रावत को लेकर अभी तक कोई अपडेट नहीं आया है।