देहरादून: उत्तराखंड सरकार में मंत्री हरक सिंह रावत के केदारनाथ सीट से चुनाव लड़ने के बीच ही भारी विरोध शुरू हो गया है। भाजपा मुख्यालय में जारी बैठक के बीच पहुंची पूर्व विधायक शैला रानी रावत व अनूप सेमवाल जिला महामंत्री रुद्रप्रयाग, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व कहासचिव वरिष्ठ अधिवक्ता जय वर्धन कांडपाल ने अपना विरोध दर्ज कराया है। स्थानीय कार्यकर्ताओ के मुताबिक बड़े नेता अपने हिसाब से हर सीट पर मौका तलाश रहे है जबकी ज़मीनी कार्यकर्ता उपेक्षित हो रहे हैं।
दरअसल हरक सिंह रावत के केदारनाथ से चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही है। माना जा रहा है कि बीजेपी आलाकमान ने भी उन्हें इस बात को लेकर संकेत दे दिए हैं ऐसे में स्थानीय कार्यकर्ताओं में आहट साफ दिखाई दे रही है। इधर अपनी छवि से प्रदेश भर में पहचान बना चुके केदारनाथ से सिटिंग विधायक मनोज रावत बड़ी मज़बूती से क्षेत्र में डटे हैं। ऐसे में केदारनाथ सीट एक बार फिर से हॉट सीट बनने जा रही है।
वहीं इस चुनावी सरगर्मी के बीच हरक सिंह रावत का बड़ा बयान सामने आया हैं। सीट बदलने की चर्चाओं और केदारनाथ विधानसभा सीट से दावेदारी को लेकर हरक सिंह रावत ने बड़ा बयान दिया है। कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि मैं कोई पाकिस्तानी नहीं जो उत्तराखंड विधानसभा में किसी भी सीट से दावेदारी ना कर सकूं। हरक सिंह रावत ने कहा कि मैं उत्तराखंड का रहने वाला हूं। उत्तराखंड भारत का रहने वाला हूं। अब तक कई विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के दौरान बाहरी होने के आरोप लगे हैं। लेकिन जिन विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ा वहां की जनता ने मुझे चुनाव लड़ाया।