देहरादून: विधानसभा चुनाव आते ही उत्तराखंड में विभिन्न राजनीतिक दलों में दल-बदल का दौर चल पड़ा है। इस दल-बदल के दौर से सबसे ज्यादा नुकसान राज्य के दौरान भाजपा और कांग्रेस को उठाना पड़ रहा है।
वही कांग्रेस में एक और बड़ी जॉइनिंग होने जा रही है, नरेंद्र नगर से बीजेपी के नेता और मजबूत प्रत्याशी ओम गोपाल रावत कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं। आज उन्होंने हरीश रावत से दिल्ली में मुलाकात की है साथ में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी मौजूद रहे। माना जा रहा है अब उनकी कभी भी जॉइनिंग की जा सकती है। आपको बता दें 2017 के चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़ने के बावजूद 20000 के लगभग वोट पाए थे।